मध्य प्रदेश

मप्र की ग्वालियर जेल में कैदी ने की आत्महत्या,तीन प्रहरी निलंबित

मध्ययप्रदेश। प्रदेश की ग्वालियर सेंट्रल जेल में प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल के आरोप में बंद कैदी ने आत्म​हत्या की है। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। इस मामले में तीन प्रहरियों को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय सेंट्रल जेल में ईंटमा गांव निवासी युवक नरोत्तम रावत को दो दिन पहले ही बाल सुधार गृह से जेल में शिफट किया गया था।सोमवार को नरोत्तम रावत की लाश जेल के 9 नंबर बैरक के पीछे पीपल के पेड़ पर लटकी मिली। जेल प्रशासन ने घटना स्थानिय थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को उताकर पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि प्ररांभिक जांच में मामला आत्महत्या का है।  मृतक आरोपी नरोत्तम रावत पर एक लडकी को भागने का मुकदमा दर्ज किया था। उसने 3 जनवरी को थाने में समर्पण किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उस समय वह नाबालिग बताया गया था। इसलिए उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था लेकि दो पहले ही वह बालिक हो गया और उसे कैंद्रीय जेल लाया गया था। सोमवार सु​बह उसने 9 नबंर बैरक के पास लगे पीपल के पेड पर तौलिया से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

Related Articles

Back to top button