मुख्य समाचार
आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधानपरिषद समाप्त करने बिल पेश
आंध्रप्रदेश । सोमवार को आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधानपरिषद समाप्त करने सरकार की ओर से बिल पेश किया गया। बिल पर विधानसभा में चर्चा की जा रही है। सरकार को उम्मीद है कि बिल बिना कोई परेशानी के पारित हो जाएगा। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश सीएम मुख्यमंत्री वाई. एस. जगनमोहन रेड्डी ने पिछलें दिनों कहा था कि विधानपरिषद की अवश्यकता नहीं है। ऐसे परिषद का क्या काम जहां समय और पैसा बर्बाद होता हो। उसके बाद ही यह माना जा रहा था कि सरकार इस तरह का बिल लेकर आएगी।