मुख्य समाचार
मप्र के पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव पर अपराधिक मुकदमा दर्ज
मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राज्यमंत्री रहे बद्रीलाल यादव पर अपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। यादव पर एसडीएम ब्यावरा के आवेदन पर पुलिस ने धारा 188 ,294 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बद्रीलाल यादव ने बुधवार को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान मंच से राजगढ कलेक्टर पर अश्लील भाषा प्रयोग करते हुए टिप्पणी की थी। उनके बयान पर आइएएस एसोसिएशन ने सरकर को कार्रवाही की मांग का पत्र लिखा था।