मध्य प्रदेश

भोपाल में जिस्मफरोसी के धंधें का सरगना और पांच कॉलगर्ल पकडे गए

मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल की एक कालोनी में पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोसी का धंधा कर रहे सरगाना और पांच कॉलगर्ल को पकडा है। पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार भोपाल ​क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली रही थी कि इंद्र विहार कॉलोनी के मकान में बडे स्तर पर जिस्मफरोसी का धंधा चल रहा है। पुलिस ने प​हले इस माकान पर नजर रखी और मौके मिलते ही मकान पर छापेमारी की गई । पुलिस ने बताया कि माकान किराए से लिया गया था जिसमें सरगना साजिद हुसैन जिस्मफरोसी का धंधा कर रहा था। मकान में कमरों में मौजूद कॉल गर्ल के साथ एसबीआई का ब्रांच मैनेजर भी पकडा गया है। पुलिस का कहना है कि सरगना साजिद हुसैन मोबाइल फोन के मध्यम से कॉलगर्ल की फोटो ग्राहकों तक पहुंचाता और सौदा पक्का होने पर इंद्र विहार कॉलोनी के मकान पर बुला लेता था। यहां कई साफेदपोश लोगो का आना जाना था। पुलिस पकडे गए सरगना साजिद हुसैन और कॉलगर्ल पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button