मुख्य समाचारराष्ट्रीय
संसद में पास सीएए राज्य सराकारें लागू करने से नहीं कर सकती इंकार : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल

केरल। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को केरल लिटरेचर फेस्टिवल में कहा कि यदि नागरिकता संशोधन कानून संसद में पास हो गया है। अब इस कानून को लागू करने से राज्य सरकारें इंकार नहीं कर सकती है। ऐसा करना संभव नहीं है। यह असंवैधानिक है। सीएए कानून का रिोध कर सकते है। राज्य सरकार विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर केद्र सरकार से कानून वापस लेने की मांग कर सकती है।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि राज्य में सीएए लागू करने के अलावा फिलहाल अभी राज्य सरकारों के पास दूसरा कोई चारा नहीं है।