मध्य प्रदेश
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर धमकी पत्र भेजने वाला पकडया

मध्यप्रदेश। भोपाल बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी पत्र भेजने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड के रहने वाले एक शख्स को पकडा है उसे पूछताछ के लिए मप्र भोपाल लाया गया है। पुलिस की पूछताछ के बाद अधिक जानकारी सामने आएंगी। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर को धमकी पत्र और पाउडर भेजा गया था। पुलिस ने पत्र और पाउडर जब्त कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।