मुख्य समाचार

हमले से पहले ही पकडे गए जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी

जम्मू कश्मीर । पुलिस ने आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन आंतकियों को गणतंत्र दिवस पर पर आत्मघाती हमले करने के लिए तैयार किया गया था। यह योजना पर काम कर रहे थे इसी दौरान पुलिस को भनक लगते ही इन्हें पकड लिया गया । जानकारी के अनुसार श्रीनगर पुलिस ने एजाज अहमद शेख, उमर हमीद शेख, इमतीयाज अहमद चिकला, साहिल फारूक गोजरी और नसीर अहमद मीर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आंतकी जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करते है। पकडे गए आंतकी गणतंत्र दिवस पर ग्रेनेड से हमला करने के लिए तय योजना पर काम कर रहे थे और ​हमला करने को तैयार थे। इससे पहले भी 8 जनवरी को श्रीनगर में हजरतबल के नजदीक हबक क्रॉसिंग पर सीआरपीएफ के दल पर कुछ आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया था। इस ममाले में जांच के दौरान इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के सक्रिय होने की टिप्स मिली थी,जिसके बाद ने पुलिस पांच आंतकिया को पकडने में सफलता प्राप्त की है।

Related Articles

Back to top button