दिल्ली में विधानसभा चुनाव क्या होंगे आप,बीजेपी और कांग्रेस के मुदृदे
दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव तारीख की घोषणा हो गई है। तीनों मुख्य दलों ने अपने मुदृदे उछाले शुरू कर दिए है। आप पार्टी के मुखिया और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल नेकाम पर चुनाव लडने की बात कहीं,जिसमें मुफ्त बिजली-पानी, स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक,अस्पताल में मुफ्त इलाज,सीसीटिव्ही कैमरा,मुफ्त वाईफाई शामिल है। वहीं बीजेपी ने कहा कि ट्रपल इंजन की सरकार ही दिल्ली में रूका हुआ विकास कर सकती है। दिल्ली के बीजेपी प्रभारी प्रकाश जावेडकर ने कहा कि चुनाव काम पर ही होगा,बात पर नहीं और झूठ पर तो बिलकुल नहीं होगा। बीजेपी दिल्ली चुनाव में भी मोदी के जादू को चलाने की कोशिश में है। इसके अलावा अनाधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार ने पक्का किया है। इसको बीजेपी चुनाव में उपयोग करेगी। कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी और केंद्र की बीजेपी सरकार के बीच पांच साल तक नौक झौक चलने से जनता का काफी नुकसान हुआ है। इस पांच में जनता ने कांग्रेस की शिक्षा दीक्षित सरकार को याद किया है। कांगेस दिल्ली में कई तरह की नई योजना लाने के वायदों पर चुनाव लडेंगी। गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार 6 जनवरी 2020 से अचार सहिंता लागू होगी। 14 जनवरी को अधिसुचना जारी होगी । 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा। 11 फरवरी को मतगणना और परिणाम घोषित होंगे। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें है। जिसमें 58 सामान्य और 12 आरक्षित सीटें शामिल है। दिल्ली में विधानसभाएं सीट- 70 , कुल मतदाता – 1,46,92136 है जिसमें से पुरुष मतदाता – 8055686, महिला मतदाता – 6635635, थर्ड जेंडर मतदाता – 815 , एनआरआई मतदाता – 489 ,कर्मचारी मतदाता – 11556 ,कुल मतदाता केंद्र – 13750 है। चुनाव में 90 हजार कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।