मध्य प्रदेश

आरजीपीवी एवं आइआइएम इंदौर के मध्य एमओयू किया गया

 

भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अपने कैंपस में अध्यनरत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट इंदौर के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण, फैकल्टी एंड स्टाफ डेवलपमेंट प्रोग्राम, शार्ट एवं लॉन्ग टर्म सर्टिफिकेशन कोर्सेज, साझा रिसर्च, एवं कंसल्टेंसी प्रोजेक्ट्स तथा छात्रों के इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित करवाने जा रहा है .

उक्त आशय का एमओयू आइआइएम इंदौर एवं आरजीपीवी के मध्य सपन्न हुआ . 4 जनवरी को आइआइएम इंदौर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार एवं डॉ. हिमांशु रॉय (डायरेक्टर, आइआइएम) के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए . यह एमओयू तीन वर्ष के लिए प्रभावी रहेगा .

उल्लेखनीय है कि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की पहल पर तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम के अंतर्गत आइआइएम इंदौर में 4 जनवरी को आरजीपीवी एवं सबद्ध संस्थानों के डायरेक्टर एवं चेयरमैन की एक दिवसीय कार्यशाला इंदौर में आयोजित की गयी थी जिसके समापन अवसर पर यह एमओयू संपन्न हुआ|  

इस एमओयू का लाभ विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट पाठ्यक्रम के छात्रों तथा प्राध्यापकों के अलावा इंजीनियरिंग के सभी संकायों के छात्रों एवं प्राध्यापकों को मिल सकेगा . वर्तमान समय में इंजीनियरिंग शिक्षा में परंपरागत शिक्षण में प्रबंधन की कमी को दूर करने, छात्रों के लिए प्रश्नपत्र हल करने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों में समय प्रबंधन एवं कंसल्टेंसी के क्षेत्र में सटीक वित्तित आंकलन के लिए प्रबंधन शिक्षा की तकनीक प्रभावी एवं कारगर सिद्ध होती है इन्ही सब  विषयों के उचित प्रशिक्षण हेतु आइआइएम इंदौर के साथ आरजीपीवी द्वारा किये गए एमओयू से विश्वविद्यालय परिसर के छात्र एवं शिक्षक लाभान्वित होंगे .

Related Articles

Back to top button