मध्य प्रदेश
पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने जनसंपर्क मंत्री ने चलाई साइकिल
भोपाल। प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा रविवार को भोपाल की सड़कों पर साइकिल चलाते नज़र आये। मंत्री जी पर्यावरण को बचाने व संरक्षण करने को लेकर भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम सेव अर्थ साइक्लोथान में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलत हुए।कार्यक्रम में उन्होंने जागरूकता के लिए साइकिल चलाई ओर हेल्थ चेकअप कैंप का शुभारंभ कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को नुकसान होने से ग्लोबल वार्मिग जैसे संकट पैदा हो रहे हैं। मंत्री श्री शर्मा ने पृथ्वी पर पर्यावरण के बिगड़ने से प्रतिकूल परिस्थितियों की मुश्किलों से आगाह करते हुए अपील की कि हमें पर्यावरण सरंक्षण के प्रति सजग रहना है। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन से जन जागरूकता बढ़ेगी।