राष्ट्रीय
नागरिकता संशोधन कानून पर केंद्र सरकार को नोटिस
दिल्ली। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगाई गई 59 याचिकाओं पर केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। कोर्ट इस मातले में 22 जनवरी को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने बुधवार को कहा कि अभी सिर्फ केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया जा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून पर स्टे लगाया जा सकता है या नहीं यह सुनवाई के बाद तय होगा। अभी कानून पर कोई रोक नहीं है।