मुख्य समाचारराष्ट्रीय

अब तक बडी खबरें: बीजेपी विधायक को सजा होना तय,सीएए पर प्रदर्शन

आज दिन भर नागरिकता कानून को लेकर कई शहरों और विश्वविद्यालय में प्रदर्शन हुआ है। वहीं जमिया विश्वविद्यालय में दिल्ली पुलिस की कार्रवाही को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा है। चीफ जस्टिस ने इस मामले में कहा कि छात्र होने से हिंसा का अधिकार नहीं मिल जाता है। जामिया मामले पर अब मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी । इस मामले को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इंडिया गेट पर धरने पर बैठ गई। पुलिस उन्हें हटने को बोल रही है। प्रियंका गांधी का धरना समाप्त हो गया है। जमिया विश्वविद्यालय की कुलपति ने भी पुलिस की कार्रवाही को लेकर कडी अपत्ति जताई और प्रेस वार्ता कर बताया कि वह इसको आगे तक लेकर जाएगी। जामिया विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों ने शर्ट उतार किया प्रदर्शन किया है। इससे पहले सुबह शाहजाद नाम के छात्र ने अकेले विवि के गेट के बाहर शर्ट उतार का प्रदर्शन किया। दो घंटे तक वह अकेला यहां बैठा रहा। बाद में समझाने पर उसने कपडें पहने। देर शाम मप्र ककी राजधानी भोपाल में भी अलीगढ और जामिया विवि​ में की गई पुलिस कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन किया गया है।

— मऊ में भी सीएए के विरोध में प्रदर्शन हुआ है ,इस दौरान कई वाहनों में तोडफोड की गई है।
— सीएए का लेकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को देख्ते हुए पूर्वोत्तर राज्यों की ट्रेनें रोकी गईं।
— दिल्ली में व्हीआई इलाकों में सुरक्षा बढाई गई है।
— दिल्ली में मेट्रो बंद की गई।
— गृह मंत्रालय ने राज्यों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी ठीक से निभाने की सलाह जारी की है।
— कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह नॉर्थ-ईस्ट जाने की हिम्मत नहीं कर रहे हैं।

— उन्नव रेप केस में दिल्ली तीस हजारी कोर्ट ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को दोषी मानते हुए,जबकि सह आरोपी महिला शशि सिंह को बरी कर दिया है।

कोर्ट ने सीबीआई को कहा कि गैंगरेप वाले केस में सीबीआई ने एक साल चार्जशीट दाखिल करने में क्यों लगाया है? कोर्ट में रेप के दोषी बीजेपी विधायक को सजा तय करने को लेकर 17 दिसम्बर को बहस होगी।

 

— उत्तरप्रदेश की स्वार विधासभा सीट से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम का सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द कर दिया है। अब्दुल्ला आजम ने अपने हलफनामें उम्र गलत दर्ज की थी। इसको बसपा नेता नवाब काजिम अली ने हाईकोर्ट में गलत जानकारी देने पर याचिका लगाई थी। इस पर सुनवाई के दौरान नवाब काजिम अली ने कोर्ट को अब्दुल्ला आजम की कक्षा दसवीं की अंकसूची सहित स्कूल के कई दस्तावेज सबूत के तौर पर सौंपे। दोनों पक्षा को सुनने के बाद कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम का निर्वाचन रद्द करने का फैसला सुनाया।

— भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि चोटिल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान खिसक कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली (928 अंक) अब अपने प्रबल प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (911) से 17 अंक आगे निकल चुके हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 43 और 16 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट 296 रनों से जीता था। चेतेश्वर पुजारा (791) और अजिंक्य रहाणे (759) चौथे और छठे स्थान पर काबिज हैं।

Related Articles

Back to top button