मुख्य समाचार

महिला ने रेप की शिकायत वापस लेने इंकार किया तो फेंका एसिड

उत्तरप्रदेश। प्रदेश के मुजफ्फरनगर के पास एक गांव में बलात्कार की शिकायत वापस लेने से इनकार करने पर बलात्कार पीडिता पर चार लोगों ने एसिड अटैक किया है। महिला 30 प्रतिशत झुलस गई है,उसको मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

शाहपुर थाने के पुलिस अधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पीडित महिला ने कुछ दिन पूर्व चार लोगों पर उसके साथ रेप करने की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस जांच में उसके रेप होने के कोई सबूत नहीं मिले इसलिए मामला खत्म करना पडा। उसके बाद पीडिता ने कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोपी कुछ दिन पहले पीडिता के घर गए थे उन्होंने पीडिता से उसने खिलाफ बलात्कार की शिकायत वापस लेने की बात कही,जिसे मानने से पीडिता ने इंकार कर दिया। इसी बात से गुस्साए आरोपियों ने पीडित महिला पर एसिड हमला किया। जिससे एसिड हमले में महिला बुरी तरह झुलस गई है। पुलिस ने कासेरवा गांव के रहने वाले आरोपी आरिफ, शाहनवाज, शरीफ और आबिद के खिलाफ प्रकरर्ण किया। चारों आरोपी फरार है,पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button