राष्ट्रीय

ज्योतिदित्य सिंधिया अब सिर्फ जनता के नौकर

मध्यप्रदेश। कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिदित्य सिंधिया अब सिर्फ जनता के नौकर है। यह बात उन्होंने जनता को अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से बताई है। सोमवार को सिंधिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेटस बदल कर लिखा Public servant, cricket enthusiast(लोक सेवक, क्रिकेट प्रेमी)। इतना लिखते ही चर्चा शुरू हो गई कि सिंधियां का मन अब कांग्रेस में नहीं लग रहा। वे जल्दी ही बीजेपी की सदस्यता ले सकते है। बहुत सारी अटकलें शुरू हो गई है। कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इन सवालों के बीच बात सिर्फ इतनी है कि ज्योतिदित्य सिंधिया जनता के बीच अपनी छवि बदल रहे है,जिसके लिए वे नई लाइन बना रहे है। नेता न होकर जनता का सेवक कहलाना पंसद कर रहे है। फिर भी नेताओं के कदम किस तरफ जाएंगे यह वक्त भी जानता। फिलहाल मप्र की राजनीति में गर्माहट गढ गई है।

Related Articles

Back to top button