मुख्य समाचार
कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस : महाराष्ट की घटना काली स्याही से लिखी जाएगी
महाराष्ट। प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद मचे कहोराम के बीच कांग्रेस भी प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है। कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि 23 नवंबर का दिन और इस दिन हुई घटना इतिहास में काली स्याही से लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सरकार बनाने के दावे की जांच किए बिना ही मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई गई है। कुछ ऐसा है जो काला है। अहमद पटेल ने दावा किया अब भी तीनों दल साथ है। तीनों दलों के विधासय एकजुट है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि तीनों दल की सरकार बनाने में देरी वजह कांग्रेस नहीं हैं। दलों को मिलकार सरकार बनाने में वक्त तो लगता ही है।