मुख्य समाचारराष्ट्रीय

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के दूसरी बार बनें मुख्यमंत्री,अजीत पवार बने उपमुख्यमंत्री

महाराष्ट्र। शिवसेना का सपना टूट गया और बीजेपी ने रातों रात एनसीपी को अपने खेमे में मिलाकर देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की योजना को सरकार कर लिया। शनिवार को अल सुबह देवेंद्र फडणवीस ने दूसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शापथ ली है। उनके साथ एनसीपी के अजीत पवार ने उपमुख्यमंत्री पर शापथ ली। इस उलट फेर से शिवसेना को समझ ही नहीं आ रहा है कि अब वो क्या बोले। राजनीति में इस तरह की मात शिवसेना को कभी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button