पीएम मोदी समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की बोरवेल में फंसे सुजीत के लिए प्रार्थना
तमिलनाडु । तमिलनाडु के तिरुचिलपल्ली के एक गांव में शुक्रवार शाम से मासूम सुजीत बोरवेल में फंसा हुआ है। जिसे सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रशासनिक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुजीत के सकुशल बचाने के लिए प्रार्थना की है। पीएम मोदी ने सुजीत विल्सन को लेकर ट्यूट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्रार्थनाएं बहादुर सुजीत विल्सन के साथ है। सुजीत को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू को लेकर तमिलनाडु के सीएम इडापड्डी पलानीस्वामी से बात की, वो सुरक्षित रहे ये सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी ट्यूटर्स पर सुजीत विल्सन के लिए चिंता जाहिर की है। राहुल गाँधी ने ट्यूट किया है कि जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुरजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके।
चट्टानी इलाका होने के कारण रेस्क्यू में आ रही दिक्कत–
शुक्रवार की शाम जैसे ही बच्चे के गिरने की खबर मिली दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई, इसके बाद एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इलाका चट्टानी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में वक्त लग रहा। इसके बीच एक अच्छी बात ये है कि बच्चा सुरक्षित है, और उसे गड्ढे में ऑक्सीजन की सप्लाई भेजी जा रही है। साथ ही तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी.विजय भास्कर ने कहा है कि बच्चे को जल्द ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में है।