मध्य प्रदेश
प्रसूता की मौत को कमिश्नर ने लिया संज्ञान , डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी
शहडोल।सरकारी अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत के मामले को कमिश्नर अरबी प्रजापति ने संज्ञान में ले लिया है। मामले में डॉ शैलजा पाण्डेय को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के लिये नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब देने के लिये कहा है। जबाब न देने की स्थित में डॉक्टर के विरुद्ध एक तरफा कार्रवाई की जा सकती है। नोटिश में उल्लेख किया गया है कि डाॅ0 शैलजा पाण्डेय की सेवाएॅ शासकीस सिविल हाॅस्पिटल शहडोल में सीनियर रेजीडेन्ट डाॅक्टर के रूप में दे रही है। दिनाॅक 22 अक्टूबर की रात्रि 8.00 बजे से दिनाॅक 23 अक्टूबर की प्रातः 8.00 बजे तक शासकीय अस्पताल शहडोल में ड्युटी पर कर्तव्यनिष्ठ थी। लेकिन उसी दरमियान रात्रि 1.15 बजे प्रसूति के लिए सुधा गुप्ता की डिलीवरी एवं उसकी स्थिति के बारे में एक सीनियम रेजीडेन्ट डाॅक्टर होते हुए भी उनके द्वारा समग्र स्थिति का आंकलन न करते हुए तथा कोई पूर्वानुमान न लगाते हुए उनके द्वारा अत्यंत ही संबंधित विषय को कैजुअल लेते हुए ड्युटी की जो चिकित्सा सेवा के मापदण्ड अनुसार नहीं है। यदि अपनी ड्यूटी के प्रति पर्याप्त रूप से सर्तक एवं साॅवधान रहती तो शायद ड्यूटी के पश्चात मृतका की जान बच जाती। जारी पत्र में कहा गया है कि कारण स्पष्ट करें कि क्यों न आपके सीनियम रेजीडेन्ट डाॅक्टर की सेवा शर्तो के उल्लंघन पर आपके विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जाए। जबाब 3 दिवस के भीतर अधिष्ठता शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। समय पर उत्तर प्रस्तुत न करने की दशा में आपके विरूद्ध आगामी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।