मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

मोदीजी मिक्स और इनकम टैक्स नमकीन 200 रूपए किलो

 

मध्यप्रदेश। बाजार में मंदी की मार झेल रहे व्यापारी माल बचने के लिए तर तरह के उपाय कर रहे है। भोपाल के एक नमकीन व्यापारी ने सबसे अलग ही काम किया है। उन्होने अपने नमकीन के नाम मोदीजी मिक्स,इनकम टैक्स और जे एंड के मिक्स रखें है। सभी नमकीन के भव एक ही है दो सौ रूपए किलो। नमकीन के नाम देखकर लोग उनकी दुकान पर आ रहे। इस बहाने कुछ हद तक उनकी ग्राहकी बढी है।

भोपाल के न्यू मार्केट में अभिषेक अग्रवाल की नमकीन के दुकान पर इस समय भीड लग रही है, भीड नमीकन खरीदने से अधिक यह देखने में ज्यादा रूचि ले रही है कि मोदीजी मिक्स,इनकम टैक्स और जे एंड के मिक्स नमकीन कैसे है,और उनकी कीमत कितनी है। अभिषेक अग्रवाल ने अपनी दुकान पर मिलने वाले कई प्रकार के नमकीन के नाम इसी प्रकार के रखें जो इस समय देश में चर्चाओं में है। अभिषेक अग्रवाल बताते है कि वो इस तरह के काम करते रहते है उन्होंने विश्व क्रिकेट कप के दौरान भी नमकीन के नाम विराट कोहली सहित अन्य खिलाडियों के नाम पर रखे थे। उनका कहना है कि बाजार में प्रतिस्पर्धा अधिक है,इसी अब दुकानदार को कुछ अलग तारीकों से अपना माल बेचना होगा।

Related Articles

Back to top button