मुख्य समाचार

मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार बनेंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री

 

— दुष्यंत चौटाला बीजेपी का समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपेगे

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शनिवार को यहां आम सहमति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक दल की बैठक हालांकि औपचारिकता थी क्योंकि पार्टी पहले ही तय कर चुकी थी कि खट्टर ही सीएम होंगे। बैठक के बाद मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

वहीं जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता दुष्यंत चौटाला जेजेपी पार्टी का समर्थन भाजपा को देने संबंधी पत्र सौंपने के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। जजपा के साथ गठबंधन होने के बाद भाजपा हरियाणा में नयी सरकार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। जजपा ने 90 सदस्यीय विधानसभा में 10 सीट हासिल की है। बीजेपी ने जननायक जनता पार्टी को उपमुख्यमंत्री का पद देने का प्रस्ताव दिया है। सरकार में जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री होंगे। अभी मत्रियों पर चर्चा होना शेष हैं।

Related Articles

Back to top button