मध्य प्रदेश

रंग लाई कलेक्टर की पहल, रेस्क्यू कर दिया पक्षियों को जीवनदान

– 254 पक्षियों को डुमना नेचर रिजर्व में सुरक्षित पहुंचाया

जबलपुर। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार गुरूवार को पशुपालन विभाग की अगुआई में बीएसएनएल के सीटीओ कम्पाउंड में पेड़ों की कटाई-छंटाई से क्षतिग्रस्त हुए घोसलों से पक्षियों के बच्चों को नया जीवन देने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया । साइंस कॉलेज के प्राणी शास्त्र के छात्रों का समूह भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहभागी बना और तीन दिन चले रेस्क्यू के दौरान 254 मूक पक्षियों को बचाकर डुमना नेचर रिजर्व में सुरक्षित पहुंचा गया । साइंस कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग के छात्रों और वाइल्ड लाईफ के क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं ने सुबह कलेक्टर श्री यादव से चर्चा कर घोसले क्षतिग्रस्त होने के कारण संकट में आये पक्षियों के बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन में सहभागी बनने का आग्रह किया था । श्री यादव ने इन युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए फौरन उप संचालक पशुपालन डॉ. भारती पाठक को उनकी मदद करने के निर्देश दिये ।
इस बारे में उप संचालक पशुपालन डॉ. भारती पाठक ने बताया कि साइंस कॉलेज के प्राणी शास्त्र के छात्रों के सहयोग से आज करीब 85 पक्षियों को नया जीवन दिलाने में कामयाबी मिली । डॉ. पाठक ने बताया कि कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर मंगलवार को 72 और बुधवार को 50 पक्षियों को रेस्क्यू कर डुमना नेचर रिजर्व में सुरक्षित छोड़ा गया था । इस तरह तीन दिनों से चलाये जा रहे कुल मिलाकर अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन में पक्षियों के 254 बच्चों को नया जीवन दिया गया है । डॉ. पाठक ने बताया कि आज रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोगी बने साइंस कॉलेज के प्राणी शास्त्र के छात्रों का नेतृत्व कॉलेज के प्राणी शास्त्र के अंतिम वर्ष के छात्र पुष्पेन्द्र पाठक ने किया । पशुपालन विभाग की ओर से डॉ. सोलंकी, डॉ. अजय गुप्ता, डॉ. प्रफुल्ल और डॉ. मीतादास ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया । साइंस कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की डॉ. प्रीति खरे भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोगी थीं ।

Related Articles

Back to top button