मुख्य समाचारराष्ट्रीय

कमलेश तिवारी हत्याकांड में दो नामों का खुलासा, पांच के शामिल होने जानकारी

 

उत्तरप्रदेश। हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में दो नामों का खुलासा हुआ है। जबकि वारदात में पांच लोगों के शामिल होने की जानकारी समाने आ रही हैं। सूरत एटीदस ने अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की हैं। मामले में उत्तरप्रदेश डीजी प्रेस कांफ्रेस लेकर जानकारी देगें।
जानकारी के अनुसार कमलेश तिवारी को गोली और चाकू मारने वालों में फरीदुद्दीन पठान उर्फ मुईनुद्दीन शेख और अशफाक शेख के रूप में पहचान हुई। हत्याकांड के सीसीटीवी फुटेज में इन दोनों की मौजुूदगी रिकाड हुई है। इन दोनों ने ही गुरजरत सूरत से मिठाई का डब्बा,चाकू खारीदें थे। एटीएस की पूछताछ में कमलेश तिवारी की हत्या का कारण साल 2015 में पैगबंर मोहम्मद पर की टिप्पणी बताया गया है। इस मामले में गुजरात एटीएस ने मौलवी मोहसिन शेख, शमीम पठान, फैजान को भी हिरासत में लिया है। दूसरी ओर उप्र पुलिस इस हत्याकांड में स्थानिय लोगो की भूमिका को भी देख रही है। पुलिस का मानना है कि दोनों शुटर को कमलेश तिवारी के कार्यालय तक और वारदात के बाद मौके से भगाने में स्थानिय लोगो के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। कमलेश तिवारी के कार्यालय के आपपास के लगे कमरे में दो लोगों के साथ एक महिला भी दिखाई दे रही है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

हिन्दु समाज पार्टी के नेता कमलेश की हत्या के बाद योगी सरकार पर विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने बयान जारी किया है कि सरकार से सिपाही तक योगी के है फिर हिन्दु नेता कमलेश तिवारी की हत्या इस तरह कैसे हो गई? प्रदेश सीएम योगी को जनता के इस सवाल का जबाव तो देना होगा।

Related Articles

Back to top button