काला हिरण शिकार मामला: सलमान खान कोर्ट में पेश नहीं हुए आज,अगली सुनवाई 19 दिसंबर को
राजस्थान। काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में आज 27 सितंबर 2019 को आरोपी सलमान खान पेश नहीं हुए। मामाले में अगली सुनवाई 19 दिसंबर को हागी। शुक्रवार 27 सितंबर को कोर्ट ने सलमान को पेश होने को कहा था,लेकिन सलमान खान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने जानकारी दी के उनके पक्षकार आज सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं होंगे। इसके बाद जोधपुर कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 19 दिसंबर निर्धारित की है। गौरतलब है कि सिने अभिनेता सलमान खान पर काले हिरण शिकार के आरोप में कोर्ट में दो प्रकरण पर सुनवाई की जा रही है। इन दो प्रकरण में हिरण का शिकार 1998 और दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का शामिल है। काला हिरण शिकार मामले में सलमान को 25 अप्रैल 2018 को पांच साल की सजा सुनाई गई थी। सजा के फैसाले के विरूद्व सुलमान के वकील ने जोधपुर कोर्ट में अपील की और सजा को समाप्त करने का अग्रह किया है। वहीं दूसरे मामले में कोर्ट ने 2016 में सलमान को अवैध हथियार रखने के आरोप से बरी कर दिया था। इस मामले में शासन ने कोर्ट के फैसले के विरूद्व अपील की है। इन दानों ही मामलो में जोधपुर कोर्ट सुनवाई कर रहा है।