यह क्या हो रहा मप्र में..अपने ही मंत्री के खिलाफ सडक पर उतरे कांग्रेसी
— मंत्री का फोटो रेत में गाड़कर किया विरोध प्रदर्शन
— मंत्री पर भ्रष्ट अधिकारी का साथ देने का आरोप
मध्यप्रदेश । प्रदेश में कांग्रेस सरकार की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बडे नेताओं के बीच खींचतान के बाद अब नीचे स्तर तक कार्यकताओं में अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। कांग्रेस सरकार के अल्पसंख्यक मामलों और पिछड़े वर्गों के मंत्रालय, भोपाल गैस राहत और वितरण मंत्रालय, मध्यम और लघु उद्योग मंत्रालय के मंत्री आरिफ अकील पर कांग्रेस नेताओं ने भ्रष्ट अधिकारी का साथ देने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
मामला यूं बताया जाता है कि राजधानी भोपाल के नजदीकी जिला सीहोर में हाल ही में खनिज अधिकारी के पद पर आरिफ खान को नियुक्त किया है। चुकीं आरिफ खान पहले भी बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यहां पदस्थ रहे है और उन पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे है। ऐसे में सीहोर जिले के कांग्रेस नेता ने खनिज अधिकारी आरिफ खान की नियुक्ति का विरोध किया। कांग्रेस नेताओं ने खनिज अधिकारी आरिफ खान की शिकायत खनिज मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक की,लेकिन खनिज अधिकारी आरिफ खान को सीहोर से नहीं हटाया गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं ने खनिज अधिकारी आरिफ खान को हटाने के लिए आंदोलन कर कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा। इसी बीच कांग्रेस सरकार के अल्पसंख्यक मामलों और पिछड़े वर्गों के मंत्रालय के मंत्री और सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने सीहोर प्रवास के दौरान नसरुल्लागंज में खनिज अधिकारी आरिफ खान का नाम लिए बिना उनके पक्ष में बयान दिया। मत्री ने यह तक कह दिया कि चंदा नहीं मिला तो विरोध कर रहे हैं। मंत्री आरिफ अकील से इस बयान से जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भडक गए और 22 सितंबर रविवार को मंत्री आरिफ अकील के खिलाफ ही प्रदर्शन किया। काग्रेसी कार्यकताओं ने मंत्री आरिफ अकील का फोटो रेत में गडा और उस पर रेत डालकर अनोखे तारीके से विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रसियों ने यह प्रदर्शन जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राहुल यादव के नेतृत्व में अटल चौक पर किया। इससे पहले भी भिंड जिले में मंत्री आरिफ अकील के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकताओं ने प्रदर्शन किया था।
-यह लगाए नारे…
अपने ही मंत्री आरिफ अकील के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए उन्होंने नारों में मंत्री आरिफ अकील को सबसे बडा भ्रष्ट और खनन माफिया बताया। नारे लागाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री आरिफ अकील के फोटो पर रेत मारकर अपने गुस्से का इजहार किया।
— कौन है खनिज अधिकारी आरिफ खान
जानकारी के अनुसार आरिफ खान बीजेपी की शिवराज सरकार में सीहोर जिले सहित अन्य जिलों में बतौर खनिज अधिकारी के पद पर लंबे समय तक पदस्थ किया जाता रहा है। आरिफ खान अपने विभाग में तो चहता है ही साथ अन्य विभाग में भी इसकी अच्छी पकड होने के कारण कभी भी इसका तबदला इसकी मर्जी के बिना नहीं हुआ । जब कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए शिवकराज सरकार पर नर्मदा नदी में अवैध रेत खनन का मामला उठाया। उस समय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में मामला चला, सुनवाई के दौरान 7 फरवरी 2017 को तत्कालीन कलेक्टर सुदाम खाड़े नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के समक्ष बयान दिया कि प्रशासन अवैध खनन पर रोक लगाने में असमर्थ है। इसके बाद ही नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने सीहोर जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान निलंबित करने के निर्देश दिए थे। उस समय खनिज अधिकारी आरिफ खान को तबदला कर दिया गया। इस के अब कांग्रस सरकार बनाने पर खनिज अधिकारी आरिफ खान को फिर से सीहोर पदस्थ किया गया है। इसके अलावा आरिफ खान का मूल पद सहायक भौमिकीविद है इसके बाद भी उसकी जिला खनिज अधिकारी के पद पर नियुक्ति की गई है।