खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीयविश्व
भारत की बेटी पीवी सिंधु ने जीता बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप स्वर्ण पदक
स्विट्जरलैंड। बासेल में आयोजित बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय के बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्वर्ण पदक हासिल किया है। ऐसा करने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई है। अब किसी भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक नही जीता है। पीवी सिंधु की जीत के बाद उन्हें देश और दुनिया भर से बधाईयां दी जा रही है। बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेले जा रहे मैच में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को रिकॉर्ड 9-7 से हारा दिया। मैच कुल 37 37 मिनट तक खेला गया। इससे पहले पीवी सिंधु साल 2013 ,2014 में कांस्य और 2017, 2018 में रजत जीत चुकीं है।