मध्य प्रदेशमनोरंजनमुख्य समाचार

कैंसर से जूझ रहे संगीत कालाकार के लिए संगीत कार्यक्रम

 

    (कीर्ति राणा)

मध्यप्रदेश। प्रदेश के इंदौर शहर में शायद ही कोई सप्ताह ऐसा बीतता हो जब सदाबहार गीत-संगीत के आयोजन न होते हों। ऐसे ही कार्यक्रमों में ऑक्टोपेड प्लेयर के रूप में पहचान बना चुके युवा कलाकार सचिन जाधव इन दिनों कैंसर से जूझ रहे हैं। बमुश्किल दो महीने पहले परिजनों को जब पता चला कि सचिन को बवासीर नहीं बल्कि मलद्वार का कैंसर है और वह सेकंड स्टेज तक पहुंच गया है तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
शहर के संगीत जलसों में की बोर्ड पर रूपक और अचिन तो आक्टोपेड वादक के रूप में इनके भाई सचिन का नाम जाना पहचाना है। मध्यमवर्गीय परिवार तो कैंसर के नाम से यूं ही डर जाता है और जब ऑपरेशन का खर्च जुटाना हो तो उम्मीद का हर दरवाजा बंद सा लगता है। सचिन जाधव का इलाज चल रहा है, रेडिएशन का कोर्स अंतिम चरण में है, फर्क नहीं पड़ा तो ऑपरेशन कराना पड़ सकता है। अनुमानित खर्च फिलहाल पांच लाख बताया गया है। सचिन की मदद के लिए सारेगामा कॉलेज के अभिषेक गावड़े, संजीव गवते सोशल मीडिया में अपील कर क्राउड फंडिंग के माध्यम से, जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुल्क रक्तदान के लिए तत्पर रहने वाले ‘रहें ना रहें हम’ ग्रुप के सदस्य भी आर्थिक सहयोग में मदद कर रहे हैं। युवा गायक कलाकार शाकिब खान ने सचिन जाधव के उपचार हेतु फंड जुटाने के लिए 18 अगस्त को भारतीय कला अकादमी (एमआयजी थाने के पीछे) के बैनर तले एक सिंगिग शो का आयोजन किया है।ऐसे तमाम प्रयासों से रुपक जाधव (एसबीआई बैंक भमोरी शाखा, खाता  53052940734, आईएफएससी कोड SBIN0030184) के खाते में जितनी भी राशि जुट सकेगी जाधव परिवार के लिए मुसीबत में बड़ा सहारा साबित होगी।

 

Related Articles

Back to top button