मुख्य समाचारराष्ट्रीय
कर्नाटक के सीएम होंगे बीएस येदियुरप्पा, आज लेंगे शपथ
कर्नाटक। प्रदेश के नए सीएम के रूप में पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। यह जानाकरी श्री येदियुरप्पा ने स्वंय दी है। उनके शपथ लेने के बाद मंत्रीमण्डल शपथ कब लेगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार अविश्वास मत प्राप्त नहीं करने के कारण गिर गई थी। उसके बाद से ही प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया था,लेकिन अब तक सीएम कौन होगा पर संशय चल रहा था। शुक्रवार को बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने शाम छह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की घोषणा कर तस्वीर साफ कर दी है।