मुख्य समाचारराष्ट्रीय
सेना के जवान खा रहे थे खाना उसी समय होटल जमींदोज हो गया,50 लोग मलवे में दबे

— बचाव दल मौके पर पहुंचा,राहत कार्य जारी
हिमाचल प्रदेश । प्रदेश के सोलन कुमारहट्टी इलाके में स्थित तीन मंजिला होटल का भवन उस समय अचानक जमींदोज हो गया जब यहां सेना के 15 जवान सहित कई लोग खाना खा रहे है। इस हादसे में होटल भवन के मलवे के नीचे लगभग 50 लोग दब गए है। हादसे की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंच और बचाव,राहत का कार्य शुरू हो गया। मलवे में दबे लोगो को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक करीब 10 लोगो को बार निकालकर अस्पतातल में भर्ती कराया गया है। हादसे में लोगो के बचाव के लिए सेना के जवान भी भेजे गए है। मौके से फिलहाल इतनी जानकारी मिल रही है कि बचाव कार्य जारी है। हादसे का मुख्य कारण का फिलहाल यह पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि तीन मंजिला भवन में सबसे नीचे सहज तंदूरी ढाबा और उपरी तल पर रहने के लिए कमरे थे।