मध्य प्रदेशमुख्य समाचार
बाघ की आमद से ग्रामीणों में दहशत
मध्यप्रदेश के सतना जिले के हरियारी गांव में आज बाघ दिखने से दहशत फैल गई बाघ गाव में बीचो बीच झाड़ियों में छिपा था। बाघ की दहाड़ सुनकर लोग दहसत में आये और अनान फानन वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुचे वन अमले ने पद चिन्ह देखकर बाघ की मौजूदगी बताई और सर्च ऑपरेशन सुरू किया।वन अमले को बाघ गाँव के बीच झाड़ियों में छिपा दिखा वन अमले ने हवाई फायर किया ओर बाघ को गाँव से जंगल की ओर खदेड़ा ग्रामीणों में बाघ को देखने के लिए तमाशबीनों का हुजूम लगा रहा। ग्रामीणों में बाघ का कौतूहल दिखा तो वही दहशत की भगदड़ भी दिखी। हालकि बाघ ने अभी किसी तरह की जान माल का नुकसान नही किया है लेकिन ग्रामीड दहसत में है। फिलहाल तो बाघ गाव से लगा जंगल मे ओझल हो गया। वही वन अमले द्वारा रेस्क़ु न करते हुए ग्रामीणों को धैर्य रखने की नसीहत दी है। साथ ही ये कहा कि रात होते ही ये बाघ जहां से आया है वही वापस चला जायेगा वन अधिकारी का मानना है कि रामनगर का अहिरगाव सोन नदी से लगा है।जिसके चलते बाघ यहाँ आ जो सीधी के संजय टाइगर रिसर्व का मालूम होता है। हालांकि वन अधिकारी कोई पुख्ता दावा नही कर रहे है।
गांव के नजदीक बाघ आ गया था, वन विभाग की टीम ने फटाके फोड कर उसे गांव से दूर कर दिया। ऐसी संभावना है कि संजय टाईगर रिर्जव से बाघ आया होगा। – श्रीकांत शर्मा, एसडीओ वन परिछेत्र मैहर