मीडिया की निष्पक्षता स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए जरूरी -दिग्विजय सिंह
— पत्रकारों की सुरक्षा के लिए लागू होगा प्रदेश में नया कानून-पी.सी.शर्मा जनसम्पर्क मंत्री
— स्व.हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह का आयोजन
मप्र। स्वस्थ्य लोक तंत्र के लिए मीडिया की निष्पक्षता बहुत जरूरी है। मीडिया को न्यूज पर ध्यान देना चाहिए जबकि आजकल ब्यूज न्यूज पर हावी हो रहा है। उन्होने कहा कि मैंने अपने राजनैतिक जीवन में कभी भी मीडिया को मैनेज करने का प्रयास नहीं किया। मैंने हमेशा मीडिया की आलोचना को सुधार के लिए एक उपयोगी तथ्य माना है। यह बात प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने सीहोर में आयोजित स्व.हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह में कहीं। समारोह में पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
श्री सिंह ने स्व.दादा हरिकृष्ण सिंह को आदरांजलि देते हुए कहा कि वह कांग्रेस के एक कर्मठ सिपाही रहे उनकी त्याग और तपस्या आज इस शहर का एक स्वर्णिम अतीत है। इस मौके पर उन्होंने राज्य अलंकरण से सम्मानित सभी पत्रकारों को साधुवाद देते हुए कहा कि अब पुररूस्कार मिलने के बाद उनका दायित्व और बढ़ जाता है कि वह निष्पक्षता के साथ अपने दायित्व का निर्वाहन करें।
-मप्र में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये एक नया कानून जल्द — मंत्री शर्मा
समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के जन सम्पर्क एवं विधि विधायी कार्यमंत्री पीसी.शर्मा ने कहा कि दादा हरिकृष्ण सिंह एक ऐसे प्रेरणादायी व्याक्तित्व रहे है जिन्होंने अपना पूरा जीवन सादगी और सरलता के साथ जिया और भोपाल राज्य विलीनीकरण आंदोलन में हिस्सा लिया साथ ही इसके हेदराबाद सत्यागृह में अग्रणीय सेनानी के रुप में भागीदारी की। इस मौके पर उन्होंने राज्य स्तरीय अलंकरण प्राप्त पत्रकारों को बधाई दी। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हित और संवर्धन के लिये प्रदेश सरकार पुरी मुस्तेदी के साथ कार्य कर रही है। शीघ्र ही प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये एक नया कानून लागू किया जायेगा, ताकि पत्रकार निडरता से अपना कार्य करते रहें। उन्होने कहा कि मप्र का जनसंपर्क विभाग भी आगामी दिनों में पत्रकारों को विभिन्न श्रेणीयों में समारोह पूर्वक सम्मानित करने जा रहा है। उन्होंने जिले के पत्रकारों की लंबित गृह निर्माण समिति को लेकर मौके पर उपस्थित जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि जमीन की आवंटन की प्रक्रिया शुरु हो सके।
-दादा हरिकृष्ण सिंह के आदर्शों को अपनाने की जरुरत- मंत्री सिलावट
मूर्धन्य पत्रकार दादा हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि यह सीहोर के लिये गौरव की बात है कि उनके पास स्वर्गीय दादा हरिकृष्ण सिंह जैसे प्रेरणादायी व्यक्तित्व का आशीर्वाद एवं उनके बताये सिद्धांतों की पूंजी है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश सरकार लोकस्वास्थ्य को लेकर गंभीर है। जिला अस्पताल में मरिजों को ध्यान में रखकर सरकार ने प्रदेश में जिला अस्पताल का समय में परिवर्तन किया है। आने वाले समय में जिला अस्पताल को आदर्श स्वरुप प्रदान किया जायेगा ताकि प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान की जा सके।
-वर्ष 2017-18 का अलंकरण
हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह में प्रदेश के सुविख्यात पत्रकार और न्यूज़ 18 मध्यप्रदेश / छत्तीसगढ़ के स्टेट हेड प्रवीण दुबे को राज्य स्तरीय अलंकरण प्रदान किया गया। इस मौके पर संभाग स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण रायसेन के वरिष्ठ पत्रकार और स्टेट न्यूज़ के संवाददाता दीपक कांकर और जिला स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण स्थानीय दैनिक राजधानी के पास के प्रकाशक / संपादक राकेश राय को दिया गया। इस अवसर पर अलंकरण से सम्मानित पत्रकारों को अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल अलंकरण ट्राफी प्रदान की गई।
–वर्ष 2018-19 का अलंकरण
दादा हरिकृष्ण सिंह स्मृति राज्य स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण समारोह में राज्य स्तरीय अलंकरण पत्रकार आरिफ मिर्जा को प्रदान किया गया। संभाग स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण ब्यावरा के वरिष्ठ पत्रकार और साधना न्यूज़ के स्टेट हेड अरूण सक्सेना और जिला स्तरीय पत्रकारिता अलंकरण स्थानीय सीहोर न्यूज़ लाईव 24 के स्टेट हेड विमल राय को दिया गया। इस अवसर पर अलंकरण से सम्मानित पत्रकारों को अतिथियों द्वारा शॉल श्रीफल अलंकरण ट्राफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विशिष्टि अतिथि के रुप में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना, पूर्व संसदीय सचिव अजीत सिंह,विधायक सुदेश राय, कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी शशीन्द्र चौहान, समाज सेवी डॉ.जयप्रकाश पालीवाल और कांग्रेस नेता जंयत शाह उपस्थित रहे। इस मौके पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के संयोजक संतोष सिंह ने किया। स्वागत उद्बोधन वरिष्ठ पत्रकार आर.डी.गोहिया ने दिया तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने किया तथा आभार आयोजन समिति के संयोजक संतोष सिंह ने व्यक्त किया। इस मौके पर नगर के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे तथा यह पहला अवसर है जब पत्रकारों का यह समारोह देर रात तक चला। सभी अतिथियों का शाल श्रीफल से सम्मान कर उन्हें आकर्षक प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम संयोजक संतोष सिंह, राजाराम बड़े भाई, राजेन्द्र कसोटिया और डॉ. नितेश, डॉ. सौरव, डॉ. गौरव ने प्रदान किये।
समारोह फोटो देखें…