कर्नाटक में सरकार की परेशानी बढ़ी, दो कांग्रेस विधायकों ने दिए इस्तीफे
कर्नाटक । प्रदेश की कांग्रेस और जदएस गंठबंधन सरकार की परेशानी बढ रही है। सोमवार को कांग्रेस के दो विधायको ने विधानसभा स्पीकर केआर रमेश कुमार को इस्तीफे सौंप दिए है। विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है। वहीं बीजेपी ने सरकार बनाने की लिए योजना तैयार करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह और रमेश जरकीहोली ने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफे सौंपदिए है। दोनों विधायकों ने इस्तीफे देने की जानकारी की पुष्टि की है। कांग्रेस के दो विधायको के इस्तीफे के बाद इस बात ने जोर पकड लिया है कि कांग्रेसी विधायक सरकार से नाराज है और वे अब सरकार के साथ नही रहना चाहते है। इधर अन्य कांग्रेसी विधायकों को साधने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने बेंगलुरू में अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। जिसमें सभ जरूरी बिन्दुओं पर बात होगी। दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि अगर प्रदेश सरकार गिरती है,तो बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।