खेलमुख्य समाचारराष्ट्रीय

बबीता फोगाट ने कहा देख लो ये होगा मेरा दुल्हा

— बबीता ने लिखा वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए

हरियाणा। महिला पहलवान बबीता फोगाट ने अपने ट्वीटर हेंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ लिखा है कि देख लो ये है मेरा दुल्हा। तस्वीर में एक लडका बबीता के पता के पैर छू रहा है। तस्वीर और बीबीता ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा बलाली का फोगाट की दूसरी बेटी अब विवाह करने जा रही है।

बबीता फोगाट ने  पहलवान दुल्हा ही पंसद किया है। बबीता के दुल्हे का नाम विवेक सुहाग है। विवेक  भारत केसरी पुरस्कार जीत चुकें है। बबीता ने विवेक की तस्वीर को सबके साथ साझा करते हुए है लिखा है कि आप जानते है मेरे पापा का आर्शीवाद लेने के बाद अब ऑफिशियल हो चुका है, वक्त है दिलवाला अब अपनी दुल्हनिया ले जाए।

 

बबीता की बडी बहन गीता ने भी पहलवान पवन कुमार से विवाह किया है। फोगाट परिवार में चार लडकिया है और चारों ही पहलवान है। बबीता और गीता पर फिल्म दंगल बन चुकीं है जिसमें अमीर खान ने गीता और बबीता के पिता की भूमिका निभाई थी।

Related Articles

Back to top button