मुख्य समाचार

स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के साथ 14 किलोमिटर नंगे पैर चलकर किए सिद्धि विनायक दर्शन

 

— अमेठी से जीतने के बाद स्मृति इरानी पंहुची थी मंदिर

मुबंई। अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अपनी दोस्त एकता कूपर के साथ 14 किलोमिटर नंगे पैर चलकर किए सिद्धि विनायक के दर्शन । दर्शन के बाद की तस्वीर एकता कपूर ने सोशल मिडिया पर शेयर भी की है।

एकता कूपर ने तस्वीर पर केप्शन लिखा है कि 14 किलोमीटर तक सिद्धि विनायक के बाद का ग्लो, इस तस्वीर पर सांसद स्मृति ईरानी ने लिखा कि यह यात्रा भी भगवान की इच्छा है, भगवान दयालु हैं। स्मृति ईरानी के संदेश पर एकता कपूर ने जबाव दिया कि तुमने 14 किलामिटर की यात्रा बिना जुते पहने पूर्ण की है, तुम में इच्छा शक्ति बहुत है। इन दोनों यह तस्वीर काफी पंसद की जा रही हैंं
गौरतलब है कि स्मृति ईरानी को घर घर पंहुचाने वाली टीव्ही धारावाहिक निर्माता एकता कूपर ही हैं, उन्होंने स्मृति ईरानी को अपने सबसे सुपहिट धारावाहिक क्योंकि सास भी बहू थी में ब्रेक दिया और तुलसी का लीड रोल दिया। इस भूमिका ने स्मृति ईरानी को नई उचाईयां दी।

Related Articles

Back to top button