मुख्य समाचार

कोलकाता में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट, आगजनी भी हुई

 

— बीजेपी अध्यक्ष अमित मोदी के रोड शो के दौरान हुई हिंसा

बंगाल। कोलकता में देर शाम भारतीय जनता पार्टी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। कार्यकताओं ने कुछ स्थानों पर आगजनी भी की है। कार्यकताओं के बीच मारपीट से यहां तनाव का महौल है और बीजेपी ने बंगाल सरकार पर गुडांगर्दी करने के आरोप लगाए है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोलकता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड था,इसी दौरान टीएमसी के कुछ कार्यकताओं ने काले झडें दिखाए। काले झाडें दिखा रहे टीएमसी कार्यकताओं से बीजेपी की छात्र ईकाई के कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ गया कि दोनों दलों के कार्यकताओं ने एक दूसरे पर लाठी,तलवार, राड से हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान देानों दल के कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं,मारपीट करने वालों ने कुछ स्थानों पर आगजनी भी की है। मौके पर पहुंची ने दोनों दलों के कार्यकताओं पर हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेडा है। इस घटना को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बंगाल सरकार गुडांगदी कर रही है,उनके कार्यकताओं से साथ बुरी तरह मारपीट की गई और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि ममता दीदी जितनी अधिक हिंसा करवाएंगी,बंगाल में उतना अच्दी तरह कमल खिलेगा। इधर,टीएमसी ने कहा कि बीजेपी राज्य में महौल खाराब कर रही है,बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया है। राज्य में हो रही हिंसा में बीजेपी के लोग शामिल है।

Related Articles

Back to top button