मध्य प्रदेशमुख्य समाचार

मोदी मोदी के नारे लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज

 

— दिग्विजय सिंह के रोड शो के दौरान लगा रहे थे नारे
— साधू संतो द्वारा निकला जा रहा था रोड शो

मप्र। भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में बुधवार को देशभर से आए सात हजार साधु संतो ने रोड शो किया । इस दौरान कुछ लोगो ने रोड शो के नजदीक खडें होकर मोदी मोदी के नारे लगाए। कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने इन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार भोपाल सीट पर इस समय हिन्दु बनाम हिन्दु का युद्व चल रहा है। कौन कितना बडा हिन्दु है यह दोनों दल के उम्मीदवार साबित करने में लगे है। हलांकि कांग्रेस इसमें खुद को संतुलित बनाए हुए है पर बीजेपी लगातार सिर्फ धर्मिक भवनाओं का उबाल लाने में लगी है। कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में बुधवार को कम्प्यूटर बाबा के नेतृत्व में रोड शो कर रहे थे तभी पुराने शहर में कुछ लोगों ने सामने आकर मोदी मोदी के नारे लगाकर महौल खाराब करने की कोशश की। कांग्रेस ने इसको गलत बताया और शिकायत की। पुलिस ने नारे लगाने वालों पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस विडियों के माध्यम से नारे लगाने वालों की पहचान कर रही है। इस मामले में पुलिस जल्द ही कुछ लोगो को हिरासत में ले सकती है।

गौरतलब है कि बीजेपी द्वारा प्रज्ञा ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से भोपाल सीट पर धर्म को लेकर चुनावी प्रचार शुरू हो गया, चुनाव को हिन्दु बनाम हिन्दु बनाया गया। इसलिए ही देश भर के सात हजार साधु संत भोपाल आ गए और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रचार कर रहे है।

—पुलिसकर्मियों ने भगवा गमछा गाले में डालने पर विवाद

कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के समर्थन में साधु संतों के रोड शो में कुद पुलिसकर्मियों के गले में भगवा गमछा डालने पर विवाद हो रहा है। हलांकि पुलिस विभाग ने इस तरह का विवाद होने से इंकार कर दिया हैं लेकिन तस्वीरें जारी हो रही है। जिसमें पुलिसकर्मी दिखाए गए है।

Related Articles

Back to top button