मुख्य समाचारराष्ट्रीय

मोदी ने कहा राजीव गांधी भ्रष्टाचारी नम्बर वन,राहुल ने कहा अब मेरे पिता भी नहीं बचा पाएंगे आपको

— पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रिंयका गांधी का पलटवार

 

भारत में चुनाव के दौरान अब तक नीतियों, एजेंडा और वायदों पर भाषण होते रहे हैं,2019 का लोकसभा चुनाव ने भारतीयों को राजनीति की नई परिभाषा बताई है। आप आपने भाषण में जितना विवादित बोलेंगे,उतना अधिक प्रचार मिलेगा और नेता भी बडे माने जायेंगे। इस चुनाव ने किसी को नहीं छोडा। धर्म,जाति,समुदाय,पंथ,भाषा,राष्ट्र,देशभक्ति,शहीद,सेना सबको राजनीति की भेंट चढा दिया गया। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नम्बर वन बताना सबसे चर्चित बयान है। मोदी के इस बयान पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस ने पलटवार किया है। राहुल ने कहा कि अब आपको मेरे पिता भी नहीं बचा पाएंगे,आपके कर्म आपका इंजतार कर रहे है।

नरेंद्र मोदी के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र राहुल गांधी पर कहा कि पीएम मोदी का लड़ाई खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी का कर्म उनका इंतजार कर रहा है, मेरे पिता को बीच लाकर भी आप नहीं बच पाएंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया और लिखा कि खुद के बारे में अपनी आंतरिक सोच को मेरे पिता पर थोपना भी आपको नहीं बचा पाएगा। ….सप्रेम और झप्पी के साथ…(राहुल)

कांग्रेस महासचिव और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया है। उसकी इस हरकत का जवाब अमेठी की जनता देगी, जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी है,यह देश आपको कभी माफ नहीं करेगा।

कांग्रेस ने भी अलग से अपना बयान जारी किया है जिसमें कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिया गया बयान किसी प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता है। इस तरह की हल्की भाषा का प्रयोग करना ठीक नहीं है। सैम ने कहा कि वे खुद गजरात से है यह गांधी की धरती है यह लोग झूठ नहीं बोलते है फिर पीएम मोदी क्यों ऐसा बालते हैं।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने एक सभा में भाषण देते समय कहा था कि आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया ।

Related Articles

Back to top button