मुख्य समाचार

TODAY’S HISTORY: क्या आप जानते हैं आज के दिन क्या हुआ था?

Today’s History (आज का इतिहास) 22-April

22 अप्रैल 1914 को भारत के प्रसिद्ध निर्देशक और निर्माता बलदेव राज चोपड़ा का जन्म हुआ।भारतीय सिनेमा जगत में वे ‘बी आर चोपड़ा’ के नाम से प्रसिद्ध है।सन 1944 में बी आर चोपड़ा ने अपना करियर एक फिल्म पत्रकार के तौर पर शुरू किया था,वो फिल्मी पत्रिका ‘सिने हेराल्ड’ में फिल्मों की समीक्षा लिखा करते थे। सन 1951 में निर्देशक के तौर पर उनकी पहली फिल्म “अफसाना” रिलीज हुई जिसमें अशोक कुमार मुख्य (दोहरी)भूमिका में थे, बीआर चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म हिट रही।सन 1955 में बी आर चोपड़ा ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस बना लिया ‘बी आर फिल्म्स’ के नाम से, उनके खुद के प्रोडक्शन हाउस  की पहली फिल्म थी ‘एक ही रास्ता’ यह फिल्म बहुत ही सफल रही। साल 1957 में ,’नया दौर’, साल 1958 में ‘साधना’, साल 1960 में ‘कानून’, साल 1963 में ‘गुमराह’, साल 1967 में ‘हमराज़’,1982 में ‘निकाह’  जैसी कई और हिट फिल्में भारतीय सिनेमा को दी। 2 अक्टूबर 1988 से डीडी नेशनल पर शुरू होने वाला बहुचर्चित टेलिविजन सीरीज “महाभारत” के निर्माता बी आर चोपड़ा ही थे और इसका निर्देशन उनके बेटे रवि चोपड़ा ने किया था। साल 2001 को भारत सरकार ने बी आर चोपड़ा को ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया। बी आर चोपड़ा को ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार, ‘फिल्म फेयर लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड’ और कई फिल्मों में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड साथ ही ‘प्रेसिडेंट सिल्वर मेडल अवॉर्ड’ से भी सम्मानित किया गया था

22 अप्रैल 1916 को भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री, गायिका और फिल्म निर्माता कानन देवी का जन्म हुआ, उनका मूल नाम कानन बाला है। कानन देवी पहली बंगाली पर्दे की महिला कलाकार थी, जिन्हें भारतीय सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए कई सम्मान मिले, विश्व भारती की मानद उपाधि ‘पद्म श्री’ सन 1968 में और 1976 में ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2011 में भारत के संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री द्वारा उन्हें सम्मानित करने के लिए कानन देवी का डाक टिकट भी जारी किया गया था।

22 अप्रैल 1936 को पतिबंदला चंद्रशेखर राव का जन्म हुआ। पी चंद्रशेखर राव अक्टूबर 1996 से इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर द लॉ ऑफ सी(ITLOS) में न्यायधीश है, वे ‘आई टी एल ओ एस’ के अध्यक्ष भी रहे हैं सन 1999 से 2002 तक।

22 अप्रैल 1952 को कमला प्रसाद बिसेसर का जन्म हुआ। कमला प्रसाद बिसेसर कैरेबियन द्वीप त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री हैं, जो कि भारतीय मूल की है।

22 अप्रैल 1966 को सोवियत यूनियन ने (248 Gati A1(Halite) का भूमिगत शाफ्ट, न्यूक्लियर टेस्ट किया ।

22 अप्रैल 1969 को काकोरी कांड के प्रसिद्ध क्रांतिकारी जोगेशचंद्र चटर्जी का निधन हुआ। क्रांतिकारी गतिविधियों के लिए जोगेश चंद्र चैटर्जी  को कई बार गिरफ्तार किया गया सन 1926 में काकोरी मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया और आजीवन कारावास की सजा मिली।स्वतंत्रता के बाद जोगेश चंद्र चटर्जी ने कांग्रेस में वापसी की और 1956 में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य बने।

22 अप्रैल 1970 को पहली बार पृथ्वी दिवस मनाया गया।इसकी स्थापना अमेरिकी सिनेटर गेलार्ड नेल्सन ने की थी। तब से हर साल 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाया जाता है।

22 अप्रैल 1992 को मैक्सिको में सीवर गैस विस्फोट से लगभग 206 लोगों की मौत हो गई और 500 से ज्यादा लोग घायल हुए।सीवर सिस्टम में हुए कई गैसोलीन विस्फोट और उसके बाद 4 घंटे तक लगी आग ने करीब 8 किलोमीटर की सड़के नष्ट कर दी।

22 अप्रैल 2001 को भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ में से एक और मध्य प्रदेश के राज्यपाल रह चुके महमूद अली खान का निधन हुआ।

22 अप्रैल 2013 को भारत के प्रसिद्ध वायलिन वादक लालगुडी जयरामन का निधन हुआ। लालगुडी जयरामन को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है,साल 1972 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्म-श्री’, और साल 2001 में ‘पद्म-भूषण’ से सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button