मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय

मप्र में भोपाल कोआपरेटिव बैंक का 180 करोड़ का घपला,पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर हो सकती है एफआईआर

ब्रेकिंग न्यूज। मध्यप्रदेश सहकारिता मंत्री डा. गोविन्द सिंह ने भोपाल कोआपरेटिव बैंक का 180 करोड़ का घपला पकडा है। सहकारिता प्रमुख सचिव अजित केसरी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे। मंत्री ने गुरूवार 11 अप्रैल 2019 को प्रमुख सचिव अजित केसरी की शिकायत मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्य सचिव एसआर मोहंती से करते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की अनुशंसा की है।

ब्रेकिंग न्यूज। मध्यप्रदेश मखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने ईओडब्ल्यू को पत्र लिखकर पिछले आठ साल में विश्वविद्यालय में हुईं आर्थिक अनियमितताओं और यूजीसी के नियमों के विरुद्ध हुई नियुक्तियों के मामले में तत्कालीन कुलपति बीके कुठियाला एवं नियम विरुद्ध तरीके भर्ती हुए स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा है।

Related Articles

Back to top button