मुख्य समाचारराष्ट्रीय

बंगाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, भविष्येर भूत फिल्म पर प्रतिबंध लगाने पर 20 लाख का जुर्माना

दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार पर सुप्रीम कोर्ट ने बीस लाख रूपए का जुर्माना लगाया है और फटकार भी लगाई है। बंगाल सरकार ने भविष्येर भूत नामक फिल्म पर प्रतिंबध लगाया था, निर्माता ने सुप्रमी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने बंगाल सरकार के प्रतिबंध को गलत ठहराते हुए जुर्माने से दंडित किया है।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 15 फरवरी को बांग्ला फिल्म भविष्येर भूत को रिलिज किया गया था,लेकिन दूसरे ही दिन 16 फरवारी को सरकार ने फिल्म को प्रतिबंधित करते हुए सिनेमा घरों से हटाने के आदेश जारी कर दिए थे। जिसकी वजह से फिल्म निर्माता, निर्देशक और सिनेमा घर संचालकों को काफी नुकसान हुआ। फिल्म निर्माता और निर्देशक ने सरकार के इस निर्णय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद कहा कि सरकार की दलील उचित नहीं है। सरकार ने इस लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया कि उसमें सत्तारूढ दल और अन्य दलों पर प्रतिक्रया की गई,जिससे भीड भडक जाती। भीड के लिए किसी की भी बोलने की स्वंत्रता को समाप्त नहीं किया जा सकता है।,इसलिए कोर्ट ने बंगाल सरकार पर 20 लाख रूपए का जर्माना लगाया है। यह जुर्माना फिल्म निर्देशक अनिक दत्त और सिनेमा घर के मालिकों को सरकार को देना होगा।

Related Articles

Back to top button