भोपाल संसदीय सीट पर 43 अधिकारी और कर्मचारी करते बीजेपी का काम,कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत
— पुलिस अफसर,बैंककर्मी,शिक्षकों के नाम भी शामिल
— विध प्रकोष्ठ के प्रवक्ता एडवोकेट प्रियनाथ पाठक ने की है शिकायत
मप्र। भोपाल सांसदीय सीट कांग्रेस द्वारा पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाने के बाद से चर्चा में है। दिग्विजय सिंह की रणनीति के समाने बीजेपी अब तक उम्मीदवार तय नहीं कर सकी है। इसी बीच कांग्रेस ने भोपाल संसदीय सीट में शामिल सीहोर जिले के लगभग 43 अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत चुनाव आयोग से की है, कांग्रेस ने इन पर चुनाव के समय भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के लिए काम करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार कांग्रेस के विधि और मानव अधिकार प्रकोष्ठ के प्रवक्ता प्रियनाथ पाठक ने रविवार 7 मार्च 2019 को चुनाव आयोग से भोपाल संसदीय सीट में शामिल सीहोर जिले में पदस्थ कुल 43 अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि यह सभी चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लिए कार्य करते है, इसलिए इन्हें हटाया जाए। इससे पहले कांग्रेस ने इनकी शिकायत जिला कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी से 16 मार्च को शिकायत की थी,जिस पर कार्रवाही नहीं की गई।
-इनकी की है शिकायत
सहकारिता बैक के मुकेश श्रीवास्तव एमडी,राजेद्र नामदेव शाखा प्रबंधक स्थापना ,प्रमोद गौतम लेखापाल,रामनरेश बबेले लेखापाल,इसरार खान कम्प्यूटर शाखा,भारत उर्फ भम्मू महोडिया सहकारिता। राजस्व विभाग में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी सुधीर कुशवाह तहसीलदार सीहोर ,रमा कालवे नायब तहसीलदार दोराहा,संजय राठौर पटवारी सीहोर ,निरंजन सोलंकी बाबू राजस्व ,लईक रहमान,अशोक सक्सेना,शोभा रघुंवशी पटवारी। एसपी जैन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग,सीताराम मीणा पंचायत सचिव मुगांवली,जगदीश श्रीवास्तव कार्यपालनयंत्री मंडी बृजमोहनधाकड ट्राफिक पुलिस सीहोर पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी रिश्तेदार,विनीता विश्कर्मा एसआई ,दिलीप राठौर सब इजीनियरं पीडब्ल्यूडी ,राजेश गुप्ता हैडपंप शाखा नगर पालिका सीहोर,संजय शुक्ला ,प्रकाश परमार,मंजूर अली ,शिक्षा अधिकारी एसपी त्रिपाठी,उमेश राठौर बाबू कनिष्ठ लेखा परीक्षक ,अनिल श्रीवास्तव डीपीसी सीहोर,ओपी शर्मा सहायक परियोजना अधिकारी जनपद शिक्षका अधिकारी,सुरेद्र यादव बीएसी ब्लाक सहायक समन्वयक जनपद शिक्षा केद्र सीहोर सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल है।