मुख्य समाचारराष्ट्रीय
राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से मिले एक करोड रूपए
आंध्रप्रदेश। लोकसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को राज्य सड़क परिवहन निगम की बस से एक करोड रूपए बरामद किए है। पुलिस ने राजम के जेंदाला डिब्बा इलाके में चल रही राज्य सड़क परिवहन निगम की बस की तलाशी ली,जिसमें एक दर्जन से अधिक बैग में भरे एक करोड रूपए मिले है। पुलिस ने यह पैसा जब्त कर जांच शुरू की है। पुलिस पता लगा रही हैं कि यह करोड रूपया कौन लेकर जा रहा था और कहां? इस पैसा क्या उपयोग होना था?