मनोरंजनमुख्य समाचारराष्ट्रीय

मोदी फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी, गाने नहीं लिखे फिर भी जावेद, समीर का नाम पोस्टर में

— निर्माता ने दिया जावेद साहब की हैरानी का जबाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। फिल्म के पोस्टर में गीतकार के रूप में जावेद अख्तर, समीर के नाम देने से विवाद हो रहा है। इन दोनों ने ही फिल्म के गीत लिखने से इंकार किया है। सवाल यह उठ रहे है कि फिर दोनों का नाम क्यों पोस्टर में दिया है।

जानकारी के अनुसार फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को रिलिज हो रही है।फिल्म के पोस्टर मुबंई से देश के हर शहर के सिनेमा घर में चस्पा किए गए है। जैसे ही यह पोस्टर लोगो ने देखा,विवाद शुरू हो गया। फिल्म के पोस्टर में गीतकार के रूप में जावेद अख्तर, समीर और प्रसून जोशी के नाम लिखे गए है। यह सूचना इन दोनों जावेद अख्तर और समीर तक पहुंची तो यह हैरान रह गए इन्होंने कहा कि फिल्म के गीत उन्होंने नहीं लिखें है फिर उनका नाम पोस्टर में क्यों दिया गया है। जावेद साहब ने तो ट्वीट किया कि मैं हैरान हूं इस फिल्म में मेरा कोई योगदान नहीं फिर नाम क्यों दिया है। इस विवाद के बढने पर फिल्म के निर्माता संदीप सिंह ने कहा कि फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में दो पुराने गीत का इसतमाल किया गया है पहला 1947 में बनीं फिल्म अर्थ का गीत ईश्वर अल्लाह, जिसे जावेद अख्तर ने लिखा और दूसरा फिल्म दस का गीत सूनो गोर से दुनिया वालो..इसे समीर ने लिखा हैं,इसलिए इन दोनों गीतकारों के नाम पोस्टर में लिखें गए हैं। निर्माता के इस दलील के बाद अब तक जावेद अख्तर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। देखना होगा कि विवाद यही थम जाता है या फिर फिल्म के पोस्टर से जावेद साहब और समीर का नाम हटाया जाएगा।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनीं फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी पहले 12 अप्रैल को रिलीज हो रही थी,लेकिन अब 5 अप्रैल को फिल्म को रिलीज किया जा रहा है। रिलीज को लेकर भी कई तरह के सवाल खडें किए जा रहे है। जिसमें लोकसभा चुनाव 2019 में एक पार्टी को फायदा पहुंचने के लिए फिल्म को चुनाव से ठीक पहले रिलीज किया जाना शामिल है।

Related Articles

Back to top button