रामजन्म भूमि -मस्जिद विवाद का हल अब बातचीत से निकला जाए: सुप्रीम कोर्ट
-मध्यस्थता के लिए तीन सदस्य नियुक्त, जस्टिस खलीफुल्ला,श्री श्री रविशंकर और वकील श्रीराम पंचू को शामिल
अयोध्या में राम मंदिर-मस्जिद विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने विवाद को हल समझौते से करने के आदेश दिए है। बातचीत की मध्यस्थ्ता के लिए कोर्ट ने कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सेवानिवृत्त जस्टिस खलीफुल्ला,श्री श्री रविशंकर और वकील श्रीराम पंचू को शामिल किया गया है।
कोर्ट के आदेश के अनुसार मध्यस्थता के दौरान होने वाली बातचीत की जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। मिडिया को बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया जाएगा। कमेटी एक स्पताह में सभी पक्षों से बातचीत शुरू कर दे,और आठ सप्ताह में मध्यस्थता की पूरी पक्रिया समाप्त कर ली जाए। कोर्ट ने मध्यस्थता के लिए होने वाली बातचीत के लिए जगह फैजाबाद को निर्धारित किया। बातचीत की प्रक्रिया का सभी इंताजम उत्तर प्रदेश सरकार करेगी। कमेटी को चार सप्ताह में कोर्ट को प्रोग्रेस रिपोर्ट देनी होगी। कोर्ट ने कमेटी को जरूअत होने अन्य सदस्य कमेटी में शामिल करने के अधिकार भी दिए हैं। सबसे महत्वपूर्ण सभी पक्षों से की गई बातचीत कैमरे द्वारा रिकार्ड होगी।