मुख्य समाचार

ममता बनर्जी हो सकती है गिरफ्तार!

—पुलिस अधिकारी गौरव दत्त आत्महत्या मामले में विपक्ष ने घेरा

बंगाल। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ​गिरफ्तारी की चर्चा गरम है। पूर्व पुलिस अधिकारी गौरव दत्त आत्महत्या मामले में ​सरकार और ममता बनर्जी को सीधे तौर पर घेरना शुरू कर दिया है। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने पुलिस अधिकारी गौरव दत्त की आत्महत्या के मामले में सीएम ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की है। रॉय ने कहा कि बंगाल में इस तरह का पहला मामला है जब एक वरिष्ठ अधकारी ने आत्महत्या की है। मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए।

गौरतलब है कि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी गौरव दत्त ने हाल ही में अपनी हाथ की नस काट कर आत्महात्या की थी। उनके द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दत्त के सुसोइड नोट के वायरल होने के बाद बंगाल की राजनीति में गर्मी आ गई और विपक्ष के नेताओं ने सरकार और सीएम ममता बनर्जी पर आत्महत्या के प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए सीएम की ​गिरफ्तारी की मांग पुरजोर तारीके से उठाई है। इधर, सुसोइड नोट मे लिखा गया है कि सरकार उनको जानबुझकर कर प्रताडित कर रही थी। सेवानिवृत्त के बाद उनका बकाया पैसा नहीं दिया जा रहा था, उन्हें कंपल्सरी वेटिंग पर रखा गया ।

गौरव दत्त 1986 बैच के पुलिस अधिकारी है, सेवा के दौरान साल 2010 में उन पर एक सहकर्मी आरक्षक की पत्नि ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि गौराव दत्त उनके पति को सिर्फ इसलिए तरह तरह से प्रताडित कर रहे क्यों कि उन्होंने दत्त के यौन प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इससे बाद उन पर कार्रवाई की गई थी। उनका 9 माह के लिए निलंबन किया गया। इसके बाद साल 2012 में भी वित्तीय अनिमित्ताएं होने पर उन पर शासन ने कार्रवाई की थी। उनकी जांच पेंडिंग होने से उन्हें कंपल्सरी वेटिंग में रखा गया। सरकार ने अपना पक्ष साफ कर दिया है। इसके बाद भी विपक्ष मामले को तुल दे रहा है और सरकार सहित सीएम बनर्जी को घेर रहा है।

Related Articles

Back to top button