भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन
आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन 18 (वंदे भारत एक्सप्रेस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा जो लोग इसके जिम्मेदार हैं उनको छोड़ा नहीं जाएगा।
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है ,यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी, इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है इस ट्रेन में वाईफाई ,टच फ्री बायो टॉयलेट ,जीपीएस ,एलइडी लाइट, मोबाइल चार्जिंग ,क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसी सुविधा दी गई है। यह ट्रेन पूरी तरह ऑटोमेटिक है। इस ट्रेन में 16 कोच हैं और 1100 से ज्यादा यात्री एक बार में ट्रेन (वंदे भारत एक्सप्रेस) में सफर कर सकते हैं।
कल 17 फरवरी से आम लोग इस ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे।