मध्य प्रदेशमनोरंजनमुख्य समाचारराष्ट्रीय

विडियो गीत: जिसमें सब समान्य लडकें लडकियों ने किया अभिनय

-देशभक्ति से ओतप्रोत है गीत, प्रसिद्व कवि,लेखक पंकज सुबीर की कविता पर आधारित

डेस्क। गणतंत्र दिवस #26 जनवरी को अब केवल एक छुटृटी का दिन मान कर युवा मनोरंजन करते है। इस महत्वपूर्ण दिन पर देश​ हित में कुछ करने का युवा सोचते ही नहीं है। देशभक्ति से बडा कुछ नहीं है । इस भक्ति को जागने या बनाए रखने के लिए कितने सार्थक कदम उठाए गए तो जबाव होगा बहुत कम, पर मध्यप्रदेश में अब कुछ युवाओं ने मिलकर इसकी शुरूआत की है। इस गणतंत्र दिवस पर एक विडियो गीत रिलीज हो रहा है, विडियो का शिर्षिक #भारत की कहानी रखा गया है। गीत देशभक्ति से ओतप्रोत है। विडियो में कोई मंझा हुआ कलाकार नहीं है, सब समान्य लडकें लडकियां है जिन्होंने कभी अभिनय नहीं किया है। विडियो 24 जनवरी को 2019 को रिलिज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह वि​डियो गीत बहुत ही उम्दा बनाया गया है।

देशभक्ति से ओतप्रोत इस विडियो गीत को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के #शिवना क्रिएशन के साथ स्ट्रॉबेरी इंटरटेंटमेंट क्रिएशन और ढिंगरा फैमली फांउडेशन यूएसए बैनर तले बनाया गया है,गीत को प्रसिद्व कवि,लेखक और प्रकाशक पंकज सुबीर की कविता से तैयार किया गया है। विडियो गीत को युवा निर्देशक इरफान खान ने निर्देशित किया है। विडियो को मप्र की राजधानी भापोल के पास के जिले सीहोर के विभिन्न जगहों पर फिल्माया गया है। गांव शेरपुर के पास के सीन में वहां के स्कूली बच्चों और गांव के युवाओं ने भी विडियो में आदकारी की है।

-इनका अ​भिनय देखने लायक

वैसे तो इस विडियो गीत में कोई भी मंझा हुआ कलाकर नहीं है सब समान्य लडकें और लडकियां है लेकिन इस बाद भी इनका अभिनय देखने लायक है। देशभक्ति का ऐसा जज्बा इस विडियो में इन युवाओ ने प्रस्तुत किया है कि देखने सुनने पर मन में गर्व आ ही जाता है। ​विडियो में सुरेन्द्र ठाकुर, सन्नी गोस्वामी, शहरयार अहमद खान , सचिन पुरोहित, सुनील पैरवाल, शिवम गोस्वामी, परी पुरोहित, पखुरी पुरोहित सब सीहोर के रहने वाले ने शानदार अभिनय किया है।

Related Articles

Back to top button