मुख्य समाचार

30 को लखनऊ आएंगे अमित शाह, गठबंधन से निपटने का देंगे गुरुमंत्र

लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन से पार पाने और उसे बेमेल बताने का गुरुमंत्र बूथ कमेटियों को देने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 जनवरी को लखनऊ आएंगे। स्वाइन फ्लू की बीमारी से वह उबर गए हैं। ऐसे में प्रदेश के सभी छह क्षेत्रों के क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में उनके आने के कार्यक्रम में कोई तब्दीली नहीं की गई है।

अपने एक दिन के प्रवास पर वह लखनऊ और कानपुर-बुंदेलखण्ड क्षेत्रों के बूथ सम्मेलन करेंगे। पहले वह कानपुर आएंगे और उसी दिन लखनऊ आकर क्षेत्रीय बूथ सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दो फरवरी को अमरोहा के गजरौला में पश्चिम व क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में भी जाएंगे। ब्रज क्षेत्र का छह फरवरी और गोरखपुर और काशी क्षेत्र का एक साथ 8 फरवरी को बूथ सम्मेलन होगा। इसमें भी वे आएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को कुछ दिनों पहले स्वाइन फ्लू हुआ और रविवार को ही एम्स से उपचार के बाद वह स्वस्थ होकर घर आ गए हैं।

नौ दिन तक घर पर आराम करने के बाद वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में फिर जुट जाएंगे। जनवरी के आखिरी सप्ताह से लेकर फरवरी के पहले हफ्ते तक सभी छह क्षेत्रों (अवध, कानपुर-बुंदेलखण्ड, गोरखपुर, काशी, ब्रज और पश्चिम) में क्षेत्रीय स्तर के बूथ सम्मेलन होंगे।

लोकसभावार सेक्टर सम्मेलन शुरू, बड़े नेता शिरकत करेंगे
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने सोमवार से सेक्टर सम्मेलन शुरू कर दिए हैं। पार्टी के सभी 15 हजार 427 सेक्टरों का सम्मेलन 10 फरवरी तक चलेगा। इन सम्मेलनों में औसतन चार लोकसभा के सेक्टरों को शामिल किया जा रहा है। हर सेक्टर सम्मेलन में केंद्र व प्रदेश के बड़े मंत्री शामिल होंगे।

इसकी शुरुआत सोमवार को हाथरस, अलीगढ़ व एटा लोकसभा क्षेत्रों के सेक्टरों से हुई। इस सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा को पहुंचना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से डा. शर्मा नहीं पहुंच पाए तो भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने अध्यक्षता की।

Related Articles

Back to top button