मुख्य समाचार

ट्रंप ने एक साल तक सरकारी कामकाज बंद करने की दी धमकी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह अमेरिकी सरकार का कामकाज एक साल या उससे भी ज्यादा वक्त के लिए ठप रखने को तैयार हैं.

राष्ट्रपति मेक्सिको-अमेरिकी बॉर्डर पर दीवार बनाने के लिए अरबों डॉलर पाने की मांग से पीछे नहीं हट रहे हैं. इसे लेकर जारी गतिरोध के कारण सरकारी कर्मचारियों को वेतन देने से जुड़ा कानून पारित नहीं हो पा रहा है. इस कारण सरकारी कामकाज दो सप्ताह से ठप पड़ा है. ट्रंप ने इसकी पुष्टि की है कि उन्होंने दो सप्ताह से जारी इस गतिरोध को खत्म करने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ बैठक में यह बात कही थी. ट्रंप ने कहा, ‘हां मैंने यह कहा. मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा लेकिन मैं तैयार हूं.’

ट्रंप के मुताबिक अमेरिका में अवैध प्रवासियों का आना रोकने के लिए मेक्सिको सिटी बॉर्डर पर दीवार बनाना जरूरी है. बैठक के बाद डेमोक्रेट्स ने मीडिया को राष्ट्रपति की ‘धमकी’ के बारे में बताया, उसके बाद व्हाइट हाउस के ‘रोज गार्डन’ में ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘हां मैंने कहा. बिल्कुल मैंने ही कहा है.’ सरकारी बंदी को खत्म करने के लिहाज से व्हाइट हाउस में ट्रंप से मिलने के बाद सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने राष्ट्रपति से कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार काम करे. वह इसपर तैयार नहीं हुए. बल्कि उन्होंने कहा कि वह सरकार को लंबे समय तक, महीनों तक या वर्षों तक ठप रखेंगे.’

बैठक में शामिल हुई सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने भी सरकार के काम शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया. पेलोसी ने कहा, ‘हम डेमोक्रेटिक पक्ष को पहचानते हैं कि हम वास्तव में इसका समाधान तब तक नहीं कर सकते जब तक हम सरकार को काम न करने दें और हमने यह राष्ट्रपति को साफ कर दिया है. अमेरिकी लोगों से नौकरियां वापस ली जा रही हैं.

Related Articles

Back to top button