मध्य प्रदेशमुख्य समाचारराष्ट्रीय
छत्तीसगढ,राजस्थान में कांग्रेस, मप्र में कांटे का मुकबला
डेस्क । पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मतदाता ने सबकों चौका दिया है। मतदाता ने चुप रहकर अपने मन की है । मप्र में कांटे का मुकबला चल रहा है दोनों की पार्टी 100 से उपर चल रही है। छत्तीसगढ में कांग्रेस ने सरकार बनाने की तरफ कदम बढा दिया है यहां 60 सीट के लगभग मिल रही है वही मिजोरम और तेलंगना में स्थानिय पार्टी को बहुमत मिला है यहा बेजीपी को मतदाता ने बीजेपी का नकार दिया है ।
रजिस्थान में कांग्रेस अभी पूर्ण बहुमत से दूर है यहां बीजेपी को उतना नुकसान नहीं हुआ यहां र्निदलीय और बीएसपी का भूमिका अधिक होगी सरकार बनाने में इसी तरह मप्र में भी बीएसपी किंगमेकर हो सकती है।