मुख्य समाचार

कंगारू मीडिया ने भारत की जीत पर उठाए सवाल, फैंस ने लताड़ा

एडिलेड ओवल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से पीटकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच जीता.

लेकिन कंगारू यह हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और भारत की जीत पर सवाल उठा रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और जोश हेजलवुड आखिरी विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी कर चुके थे जिसने भारत की चिंताएं बढ़ा दी थी.

लियोन और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया को 291 के स्कोर पर पहुंचा दिया था और आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 31 रनों की दरकार थी. लेकिन, इसी स्कोर पर केएल राहुल ने अश्विन की गेंद पर हेजलवुड का कैच लेकर भारत को जीत दिलाई.

लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया टीम इंडिया की इस जीत के बाद राहुल के मैच विनिंग कैच पर सवाल उठा रही है. फोक्स क्रिकेट ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, क्या आखिरी कैच क्लीन था? वीडियो में सेकेंड स्लिप पर खड़े केएल राहुल ने हेजलुड का कैच लपका. लेकिन गेंद राहुल के हाथ से हल्की सी फिसलती हुई दिख रही है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि राहुल ने आसानी से कैच लपक लिया है.

ये वीडियो शेयर करने के बाद फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट फोक्स क्रिकेट को आड़े हाथों लिया है. फैंस ने कंगारुओं को नसीहत दी है कि अब बांग्लादेश की तरह बहाने मत बनाओ.

Related Articles

Back to top button